spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSports Newsमयंक अग्रवाल की टीम बनी दिलीप ट्राफी विजेता

मयंक अग्रवाल की टीम बनी दिलीप ट्राफी विजेता

-

नई दिल्ली। मयंक अग्रवाल की कप्तानी में इंडिया-ए की टीम ने इंडिया-सी को 132 रनों से हराकर दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया। इंडिया-ए के लिए शाश्वत रावत ने कमाल का प्रदर्शन किया। उनके शतक की वजह से ही टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। इंडिया-ए टीम ने पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा। इंडिया-ए के जीतने के बाद में 12 अंक हो गए, जिससे वह तीन मैच के बाद टॉप पर पहुंच गई और विजेता बनी।

इंडिया-सी की टीम को आखिरी दिन जीतने के लिए 350 रन चाहिए थे। लेकिन इंडिया-सी 81.5 ओवर में 217 रन पर सिमट गई। इंडिया सी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 13.5 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट झटके, जिसमें मैच का अंतिम विकेट भी शामिल था। एक समय मुकाबला दिलचस्प स्थिति में था जब इंडिया सी ने तीन विकेट पर 169 रन बना लिए थे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts