Home Meerut मवाना: शहीद चंद्रभान प्रदर्शनी में पकड़ी बिजली चोरी

मवाना: शहीद चंद्रभान प्रदर्शनी में पकड़ी बिजली चोरी

0
  • मेला ठेकेदार ने लगा दिया ऊर्जा निगम को लाखों का चुना,
  • विधुत टीम ने प्रदर्शनी स्थल पर पहुँचकर की छापेमारी, पकड़े केबिल,
  • प्रदर्शनी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज की तैयारी।

शारदा न्यूज़, संवाददाता।

मवाना। वीआईपी तहसील रोड पर प्रतिवर्ष लगने वाली शहीद चंद्रभान प्रदर्शनी में पैसे बचाने के लालच में मेले ठेकेदार ने बिजली की चोरी से मनोरंजन से लेकर दुकानों पर चोरी से तार डलवाकर बिजली का संचालन कराए जाने की शिकायत पर ऊर्जा निगम की टीम ने छापामारी की तो सच्चाई खुलकर सामने आ गई। 16 अगस्त से शुरू हुई शहीद चंद्रभान प्रदर्शनी में चोरी की बिजली संचालित होने पर अभी तक ऊर्जा निगम को लाखों का चुना लग गया है।

गुरुवार देर शाम प्रदर्शनी की दुकानों में चोरी से बिजली चलती देख विधुत जेई मौके पर पहुंचे तथा बिजली का तार जब्त कर लिया। ठेकेदार भाजपा पार्टी से जुड़ा बताया गया है। जेई ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के निर्देश पर मेला ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

नगरपालिका मवाना प्रशासन के तत्वावधान में वीवीआईपी तहसील रोड मैदान में वर्षों से शहीद चंद्रभान की स्मृति में प्रदर्शनी मेला लगता आ रहा है जोकि एक महीने तक चलता है। इस बार भी प्रदर्शनी 16 अगस्त से आरंभ हुई जो 15 सितंबर तक चलेगी। नगर पालिका की ओर से प्रदर्शनी का ठेका भाजपा नेता सौरभ शर्मा को दिया गया।

गुरूवार देर शाम ऊर्जा निगम के जेई अमित त्रिपाठी को प्रदर्शनी में चोरी से बिजली संचालित होने की शिकायत मिली। सूचना पर जेई अमित त्रिपाठी निगम के लाइनमेन लेकर प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचे तो मैदान के बाहर उन्होंने खंभे से केबल डालकर हो रही चोरी को रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने ने बिजली चोरी की वीडियो बनाते हुए केबल जब्त कर लिया।

जेई ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराकर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। जेई ने बताया कि मेले में मैदान के बाहर विद्युत पोल से प्रदर्शनी स्थल पर 16 एमएम का केबिल ले जाया गया था। जिससे छोटे बड़े सभी झूले, सर्कस और करीब सैकड़ों दुकानों में बिजली इस्तेमाल में लाकर खुलेआम बिजली चोरी की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि कुछ झूले दिन में चलाए जाते हैं। मेला ठेकेदार अब तक ऊर्जा निगम को लाखों का चूना लगा चुका है। स्टीमेट बनाया जा रहा है। ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट करायी जाएगी।

मेले के पंजीकृत ठेकेदार सौरभ शर्मा का कहना है कि उन्होंने बिजली का ठेका जेनरेटर चलाने वाले सूरजपाल को बिजली व्यवस्था में ठेका दिया हुआ है। उधर एक्सईएन अजित कुमार कुमार सिंह का कहना है कि विभागीय उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है जांच कर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here