Tuesday, June 24, 2025
HomeCRIME NEWSMathura news: दबंगों ने दलित बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दूल्हे को बग्गी...

Mathura news: दबंगों ने दलित बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दूल्हे को बग्गी से खींचा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

- डीजे वाले को गाड़ी से नीचे खींच लिया और लोहे की रॉड से पीटने लगे। इसके बाद हमलावरों ने डांस कर रहे बारातियों को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने दूल्हे को बग्गी से कॉलर पकड़ कर खींच लिया। उसके साथ अभद्रता की।

मथुरा। दबंगों ने दलित युवती की शादी में जमकर हंगामा किया। ऊख बजाने पर बारातियों को लाठी-डंडे और रॉड से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दूल्हे की कॉलर पकड़कर बग्गी से नीचे खींच लिया। कहा- अगर दोबारा बग्गी पर बैठकर बारात निकाली तो गोली मार देंगे। फिर दुल्हन के घर हमला कर दिया। परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा। घर में रखा सामान तोड़ दिया। इससे बारात में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने छिपकर खुद को बचाया। आरोप है कि हमलावरों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की, उन्हें जातिसूचक गालियां दीं। सूचना पर पुलिस और भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचे। पुलिस को देखकर हमलावर भाग गए। पुलिस सुरक्षा में शादी की रस्में हुईं। दुल्हन के चाचा ने 3 नामजद सहित 20-25 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

मामला नौहझील थाना क्षेत्र का है। गांव भूरेका निवासी पूरन सिंह ने बताया कि मेरी भतीजी कल्पना की शादी अलीगढ़ स्थित थाना चंडौस के गांव नगला पदम निवासी आकाश से तय हुई थी। 20 मई की रात बारात पहुंची। रात करीब साढ़े 12 बजे बारात चढ़ रही थी।

तभी पड़ोसी गांव नावली व अलीगढ़ के गांव महाराम गढ़ी निवासी जाट बिरादरी के 3 युवक अपने 20-25 साथियों के साथ पहुंच गए। उन्होंने बारातियों को डीजे बंद करने को कहा। बारातियों ने जब डीजे बंद नहीं किया तो जातिसूचक गालियां देने लगे।

डीजे वाले को गाड़ी से नीचे खींच लिया और लोहे की रॉड से पीटने लगे। इसके बाद हमलावरों ने डांस कर रहे बारातियों को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने दूल्हे को बग्गी से कॉलर पकड़ कर खींच लिया। उसके साथ अभद्रता की।

पूरन सिंह ने कहा- हमलावरों ने दूल्हे से कहा- बग्गी पर बैठकर दलित के दूल्हे की बारात नहीं चढ़ेगी। तुम्हारी इतनी मजाल कैसे हो गई? धमकी दी कि अगर दोबारा डीजे बजाया या बग्गी पर बैठकर बारात निकाली तो दूल्हे को गोली मार देंगे।

इसी बीच किसी ने डायल 112 पर सूचना दी। चौकी प्रभारी हसनपुर अशेष कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आते देख हमलावर फरार हो गए। पुलिस सुरक्षा में बारात निकली। जयमाला व फेरे हुए।

बुधवार सुबह 6 बजे पुलिस गांव से लौट गई।

बुधवार सुबह 8 बजे 6 बाइकों से फिर हमलावर पहुंचे। सभी ने चेहरे ढक रखे थे। सभी के पास तमंचे, चाकू व लाठी-डंडे थे। हमलावरों ने दुल्हन के घर में घुसकर परिजनों को गालियां दीं। विरोध करने पर मारपीट की। पूरन, मनीष कुमार, प्रहलाद, धीरज, सुरेश चंद व सूरजमुखी आदि घायल हो गए।

हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी ईको गाड़ी, बाइक, चारपाई व कुर्सियां तोड़ दी। सूचना मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता गांव में पहुंच गए। पुलिस भी फिर से मौके पर पहुंची। पुलिस व भीम आर्मी के कार्यकतार्ओं की मौजूदगी में दुल्हन को दोपहर में विदा कराया गया। पुलिस दूल्हा-दुल्हन को अलीगढ़ जिले की सीमा तक छोड़कर आई।

बारात चढ़ाकर लौट रहे घोड़ा बग्गी संचालक को दबंगों ने ईखू नहर पर रोक लिया। आरोप है कि उसे पीटकर रुपए छीन लिए। चाचा ने बताया कि दुल्हन के पिता की मौत हो चुकी है। उसका कोई भाई भी नहीं है। मां ने मेहनत मजदूरी कर बेटी को पाला-पोसा व बस्ती के सहयोग से बेटी की शादी की।

पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश भी दी, मगर कोई भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। सीओ गुंजन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments