मथुरा। कोतवाली इलाके में दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार अनियंत्रित थार कार चालक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी।
हादसे में सब्जी विक्रेता और ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। जबकि महिला और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद थार कार चालक मौके से भाग गया। शुक्रवार की सुबह ई रिक्शा चालक फूल सिंह सब्जी विक्रेता अयूब, रजिया और एक अन्य युवक के साथ मंडी जा रहा था। यह लोग राधा पुरम चौराहा से आगे बढ़े थे कि तभी पीछे से आती तेज रफ्तार थार कार संख्या वढ 85 उफ 2444 ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा चकनाचूर हो गया।
हादसे में राधेश्याम कॉलोनी निवासी सब्जी विक्रेता अयूब और ई रिक्शा चालक फूलसिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसमें बैठे रजिया और एक युवक घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतकों को देख उनमें आक्रोश फैल गया।
हादसे से गुस्साए लोगों ने दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे जाम कर दिया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को उठाने का प्रयास किया तो परिजन इसका विरोध करने लगे। करीब 15 मिनट तक हाईवे जाम रहा। किसी तरह पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया।
परिजनों को समझा बुझाकर पुलिस ने जाम खुलवाया। जिसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाली थार को कब्जे में ले लिया। जबकि फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया थार कार चालक बहुत तेजी से गाड़ी चला रहा था। उसकी स्पीड भीड़ वाले इलाके में भी अनियंत्रित थी। थार कार में शराब और नमकीन भी मिली हैं। कार में शराब और नमकीन देखकर ही पीड़ितों के परिजनों में आक्रोश फैला था।