– दोनों ड्राइवर समेत तीन घायल, बस में सवार थे 100 यात्री, सड़क पर फैला लहसुन।
अमेठी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस ने ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से टक्कर मार दी। हादसा बाराबंकी जिले के सुबेहा और अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित गेरावा गांव के पास हुआ। यह घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 55वें किलोमीटर पर हुई।
टक्कर में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों में ट्रक चालक पिंटू (उदयपुर, औरैया निवासी), बस चालक मोहम्मद कासिम (नगला, मेरठ निवासी) और एक यात्री रंजीत मिश्रा (रोहिणी, दिल्ली निवासी) शामिल हैं। सभी घायलों को बाजार शुकुल सीएससी में भर्ती कराया गया है।
घायल यात्री रंजीत कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली के रोहिणी से गोरखपुर जा रहा था। उनके अनुसार, ट्रक चालक शराब के नशे में था और अनियंत्रित तरीके से वाहन चला रहा था। हादसे के समय बस में लगभग 100 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और उसमें लदा सैकड़ों किलो लहसुन हाईवे पर बिखर गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाकर यातायात सुचारू करवा दिया है।