– बेटा गंभीर रूप से घायल, हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामापुर निवासी किशन उर्फ़ सुना पुत्र जय भगवान के परिवार पर उस समय हमला हो गया, जब उन्होंने उधार दिए गए 5,000 रुपये वापस मांगे। शिकायत के अनुसार, किशन ने यह राशि लगभग 15 दिन पहले मोहल्ले के ही युवक अमित को उधार दी थी, जिसकी वापसी के लिए उसने कई बार कहने के बावजूद पैसे नहीं लौटाए।
किशन का आरोप है कि जब उन्होंने 15 दिनों बाद दोबारा पैसे मांगे, तो पहले तो अमित ने टालमटोल की, लेकिन थोड़ी देर बाद वह अपने साथियों अमित, सुमित और लक्की के साथ उनके घर पर आ धमका। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए किशन और उनके परिवार से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान किशन के बेटे पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह रिकॉर्ड हो गई, जिसका फुटेज पीड़ित ने पुलिस को सौंप दिया है। इसके बावजूद, आरोप है कि कंकरखेड़ा थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से पीड़ित परिवार बेहद परेशान है। न्याय की मांग को लेकर किशन उर्फ सुना गुरूवार को एसएसपी मेरठ कार्यालय पहुंचा और लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


