Home politics news मध्य प्रदेश: छतरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को किया संबोधित,...

मध्य प्रदेश: छतरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, बोले…

0

छतरपुर (मध्य प्रदेश): पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को छतरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आपका उत्साह और उमंग साफ-साफ दिखा रहा है कि बीजेपी जीत का नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है….”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” कांग्रेस ने न इस मिट्टी की ताकत समझी न ही देश की शान बढ़ाने का काम किया। गुलामी की मानसिकता से भरी हुई कांग्रेस को न कभी देश का विकास समझ आया न ही देश की विरासत से उन्हें कोई लेनादेना रहा।”

पीएम ने कहा “कांग्रेस के नेता जिन झुग्गियों में फोटो खिंचाकर वापस लौट आते थे। आज मोदी उन झुग्गियों में रहने वाले मेरे गरीब भाई-बहनों को पक्के घर बनाकर दे रहा है। जिन गरीब और कुपोषित बच्चों के साथ ये कांग्रेसी सज-धज कर फोटो खिंचवाते थे, आज उन बच्चों के पोषण की चिंता, गरीब मां का ये बेटा मोदी कर रहा है।”

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के लिए पूरा देश दिल्ली से शुरू होता था और दिल्ली में ही खत्म हो जाता था। योजनाएं घोषित होती थी तो दिल्ली में, विदेश के नेता आते थे तो दिल्ली में…बड़े कार्यक्रम दिल्ली में होते थे।….ये कांग्रेस के नेता अपने विदेशी दोस्तों को भारत की गरीबी दिखाने के लिए ले जाते थे…गरीबों का मजाक उड़ाना उनका काम हो गया था..”

पीएम मोदी ने कहा “जैसे रिवर्स गियर में चलने वाली गाड़ी हमें पीछे ले जाती है, वैसे ही कांग्रेस भी रिवर्स गियर की एक्सपर्ट है। कांग्रेस सुशासन को कुशासन में बदलने में एक्सपर्ट है। कांग्रेस की हर योजना, हर पॉलिसी देश को पीछे ले जाने वाली होती है। कांग्रेस के लिए देश नहीं बल्कि उसका अपना स्वार्थ सर्वोपरि रहता है।”

PM ने कहा “जब कांग्रेस सूरज और चांद लाने का वादा करे तो समझ जाइए कि कुछ तो गड़बड़ है। जब भी कांग्रेस बड़े वादे करे, ये मान लीजिए कि वो मीठा जहर देने की तैयारी कर रही है। देश के कई राज्यों में ऐसा हो चुका है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here