spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsLok Sabha Election 2024: तीसरे चरण की वोटिंग सात मई को, जानिए...

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण की वोटिंग सात मई को, जानिए योगी सरकार के ये 4 मंत्री किस सीट पर लड़ रहे लोकसभा चुनाव

-

  • योगी आदित्यनाथ सरकार के 4 मंत्री लड़ रहे लोकसभा चुनाव,
  • यहां जानें किस सीट पर कौन है उम्मीदवार-

यूपी: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस बार सरकार के चार मंत्री लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग सात मई को होने वाली है। इस चरण के तहत यूपी की दस सीटों पर वोट डाले जाएंगे। राज्य में दो चरणों के दौरान 16 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। इस बार योगी आदित्यनाथ सरकार के चार मंत्रियों की साख दांव पर लगी हुई है। सरकार के चार मंत्री इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

लोकसभा चुनाव लड़ने वालों में मंत्री जितिन प्रसाद हैं, जो राज्य की पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर उन्हें उम्मीदवार बनाया गया था। पीलीभीत सीट पर पहले चरण के दौरान ही वोटिंग हो चुकी है। जितिन प्रसाद के पास अभी पीडब्ल्यूडी विभाग है।

 

ये मंत्री आजमा रहे किस्मत

जितिन प्रसाद के अलावा समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी में मंत्री जयवीर सिंह उम्मीदवार हैं। मंत्री जयवीर के पास अभी सरकार में पर्यटन विभाग है। वह मौजूदा वक्त में मैनपुरी से ही विधायक हैं और बीजेपी ने इस बार मैनपुरी लोकसभा सीट से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। वह डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

 

इन दोनों के अलावा मंत्री अनूप वाल्मीकि चुनाव लड़ रहे हैं। अनूप वाल्मीकि के पास वर्तमान में खैर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वह यूपी सरकार में बतौर राज्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनके पास अभी राजस्व विभाग है। बीजेपी ने इस बार उन्हें हाथरस लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।

 

योगी सरकार के चौथे मंत्री दिनेश प्रताप सिंह हैं जो रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं। वह कांग्रेस के गढ़ में राहुल गांधी को चुनौती दे रहे हैं। बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में वह सोनिया गांधी के खिलाफ करीब 1.67 लाख वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे। उनके पास अभी सरकार में उद्यान विभाग का स्वतंत्र प्रभार है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts