spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsLok Sabha Election 2024: आ गई बीजेपी की 12वीं लिस्ट, जानिए किसे...

Lok Sabha Election 2024: आ गई बीजेपी की 12वीं लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

-


BJP Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी कर दी है। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होने वाली है। चुनाव के नतीजों का ऐलान 4 जून को किया जाएगा।

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट जारी कर दी है।

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट जारी कर दी है।

 

इस लिस्ट में चार राज्यों की सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल वो राज्य हैं, जहां के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नामों को सार्वजनिक किया है। सबसे ज्यादा पंजाब के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।

महाराष्ट्र की सतारा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले को टिकट दिया गया है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की 13वीं पीढ़ी से आते हैं। सतारा से बीजेपी उम्मीदवार बनाए गए उदयनराजे भोंसले लंबे समय से क्षेत्र की राजनीति में एक्टिव हैं। वह फिलहाल राज्यसभा सदस्य भी हैं। महाराष्ट्र की सिर्फ एक सीट के लिए ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान हुआ है। वहीं, पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिजीत दास को टिकट दिया गया है। उनका मुकाबला टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी से होने वाला है।

पंजाब में बीजेपी ने किन्हें दिया टिकट?

वहीं, पंजाब की जिन तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है, उसमें खडूर साहिब, होशियारपुर (अनुसूचित जाति) और बठिंडा शामिल है। खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड, होशियारपूर से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। आईएएस अधिकारी रहीं परमपाल कौर सिद्धू पिछले हफ्ते ही बीजेपी में शामिल हुई थीं। वह पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात रह चुकी हैं।

यूपी में बीजेपी ने 73 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

BJP ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह को टिकट दिया गया है, जबकि देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। यहां से वर्तमान बीजेपी सांसद रमापति त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है। बीजेपी ने अब तक यूपी में 73 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं और यह सबसे ज्यादा लोकसभा सांसदों वाला राज्य है।

लोकसभा चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के साथ होगी। पिछली बार की तरह ही इस बार 7 चरणों में मतदान करवाए जाएंगे। नतीजों का ऐलान 4 जून को किया जाएगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts