Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutयज्ञ के साथ शुरू हुआ लिंक रोड निर्माण काम

यज्ञ के साथ शुरू हुआ लिंक रोड निर्माण काम

– कार्यक्रम में भाजपा के जनप्रतिनिधि और नेता रहे मौजूद


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। रेलवे रोड से बागपत रोड को मिलाने वाली लिंक रोड निर्माण का काम यूं तो औपचारिक रूप से बुधवार शाम को ही शुरू हो गया था। लेकिन शुक्रवार को यज्ञ के बाद विधिवत रूप से इसका शुभारंभ हुआ।

बागपत रोड और रेलवे रोड को जोड़ने वाली लिंक रोड जल्दी ही बनकर तैयार होगी। सड़क की जमीन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद मौके पर काम शुरू कर दिया गया है। 11.5 मीटर चौड़े और 900 मीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण में करीब छह करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस लिंक रोड के लिए मेडा ने छह करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जबकि निर्माण लोनिवि कराएगा।

शुक्रवार को इस योजना पर काम शुरू होने से पहले यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, एमडीए वीसी अभिषेक पांडेय, वीना वाधवा,सुरेश जैन रितुराज, जयकरण गुप्ता, विवेक रस्तोगी, विवेक वाजपेयी, सुनील अग्रवाल, अजय गुप्ता, अमन अग्रवाल, संदीप रेवड़ी, संजय सम्राट आदि मौजूद रहे।

 

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/link-road-will-connect-baghpat-road-and-railway-road-work-started-relief-will-be-provided/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments