Home Meerut राजेश दीवान को लोकसभा प्रत्याशी बनाने की मांग

राजेश दीवान को लोकसभा प्रत्याशी बनाने की मांग

0

– संयुक्त पंजाबी संघ मेरठ महानगर द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस कर दी जानकारी


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लोकसभा चुनाव में मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर पंजाबी समाज ने राजेश दीवान को भाजपा से प्रत्याशी बनाने की मांग की है।

बाउंड्री रोड स्थित एक होटल में संयुक्त पंजाबी संघ ने प्रेस कान्फ्रेंस की। जिसमें कहा कि पंजाबी समाज भाजपा का कट्टर समर्थक और वोटर है। बावजूद इसके लोकसभा चुनाव में उसकी लगातार उपेक्षा हो रही है। वक्ताओं ने कहा कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर पंजाबी समाज का दो लाख से ज्यादा वोटर है। लेकिन भाजपा ने आज तक पंजाबी समाज को विधानसभा या लोकसभा में सेवा करने का मौका नहीं दिया। जिससे पंजाबी समाज में आक्रोश है।

ऐसे में इस बार लोकसभा चुनाव में मेरठ सीट पर पंजाबी समाज को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाए। सभी ने एक स्वर में राजेश दीवान का नाम प्रत्याशी के लिए घोषित करने की मांग की। दीवान परिवार जन संघ काल से लेकर आज तक भाजपा से जुड़े हैं व संक्रिय कार्यकर्ता है। प्रेसवार्ता की अध्यक्षता सुरेश छाबडा ने की।

इस दौरान स. मनमोहन सिंह आहुजा, सुरेश सज्जनहार, सुरेश छाबड़ा, रवि वोहरा, राज कोहली, तिलक नारंग, पवन सोंधी, मनोज बाटला, स. राजेंद्र सिंह, विक्की तनेजा, अमित चांदना, विपिन सोढी, सुनील वाधवा, पयन आहूजा, सतीश महाजन, राजकुमार तनेजा, डा. एसके सूरी, स. हरमीत सिंह, गुलशन सचदेवा, अमित कक्कड़, नवीन अरोड़ा, सुरेश अरोडा, अभिनव, रचित गुलाटी यथार्थ नारंग, स. हरवेन्द्र सिंह, निशान्त परूथी समेत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here