– मोदीपुरम में खुदी सड़क से राहगीरों और स्थानीय लोगों को थी परेशानी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मोदीपुरम स्थित नेशनल हाईवे-58 पर लंबे समय से खुदी पड़ी लाइन को बिछाने का कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। इस कार्य के शुरू होने से राहगीरों और स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानी से राहत मिली है।
स्थानीय निवासियों रमेश, बालकृष्ण, तुषार, आनंद दीपक, चिकारा और चेतन ने बताया कि सड़क किनारे लंबे समय से चल रही खुदाई के कारण क्षेत्र में लगातार जाम और धूल-मिट्टी की समस्या बनी हुई थी। इससे आवागमन बाधित हो रहा था और लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।
विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सड़क को पहले की तरह सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उनका कहना है कि इससे सड़क दुरुस्त होगी और आने-जाने वालों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।



