spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBiharPatnaलालू यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

लालू यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

-

एजेंसी, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगा रही हैं। इस बीच आरजेडी के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर दावा किया है कि विक्ट्री पाने का गुजराती मॉडल बिहार में चलने वाला नहीं है।

लालू यादव ने लिखा ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फामूर्ला बिहार में नहीं चलेगा। दरअसल, लालू यादव लगातार पीएम मोदी को निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने मोदी की मां को गाली देने के खिलाफ बुलाए गए बीजेपी की ओर से बंद पर भी पीएम को निशाने पर लिया और हमला बोलते हुए गुजरात के लोगों को बिहार को हल्के में न लेने की नसीहत दी थी।

आरजेडी प्रमुख ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? यह बिहार है। बीजेपी के गुंडे-मवाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे है? क्या यह उचित है? वहीं, प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने 2 सितंवर को उनकी मां को गाली देने को लेकर कहा था, बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में राजद -कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है। मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts