Saturday, August 2, 2025
HomeकारोबारGold-Silver Price: सोने व चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए कितने...

Gold-Silver Price: सोने व चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए कितने रुपये सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर


एजेंसी, नई दिल्ली। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती का असर आज सोने और चांदी की कीमतों पर साफ दिखाई दिया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,029 रुपए सस्ता होकर 75,629 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले इसका भाव 76,658 रुपए था। वहीं, चांदी की कीमत में भी 2,214 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है और यह 86,846 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

करेंसी विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने बताया कि फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25% (25 बेसिस पॉइंट) की कटौती की है। इससे डॉलर मजबूत हुआ है और सोने-चांदी की मांग में कमी आई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगले एक साल में सोने की कीमत 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 95,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक जा सकती है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments