तमिलनाडु- कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना को अभी ज्यादा समय भी नहीं बीता है कि तमिलनाडु से एक नर्सिंग की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आयी है। डिंडीगुल जिले में नर्सिंग की छात्रा के साथ बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।
पुलिस ने बताया कि अपराधियों नें पहले पीड़िता को अपहरण किया। फिर गैंगरेप किया। उसके बाद डिंडीगुल रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर भाग गये। पीड़िता को इलाज के लिए डिंडीगुल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा है घटना की एफआईआर दर्ज कर ली है। आगे की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ रेप कर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद देशभर में घटना को लेकर रोष था। देशभर के डॉक्टरों ने हड़तालें कर काम बंद कर दिये थे। जिसमें घटना के मुख्य आरोपी संजय रॉय को रेप-मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया था। उससे लगातार पूछताछ जारी है वह अभी भी सीबीआई की हिरासत में है।