– दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
खुर्जा। खुर्जा स्थित लाला बाबू चौराहे पर मौजूद फर्नीचर की शॉप में देर रात अचानक आग लग गई। फर्नीचर शॉप से आग की लपटें निकलती देख मौके से गुजर रहे दो पुलिसकर्मियों ने दमकल को सूचना देकर बुलाया। जिसके बाद पहुंची दमकल में देर रात कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपए का फर्नीचर सामान जलकर राख हो चुका था।
फर्नीचर शॉप में आग लगने से लाखो रुपए कीमत का फर्नीचर जलकर खाक हो गया। जिला बुलन्दशहर निवासी शॉप के मालिक ललित कुमार को लाखों रुपए कीमत का नुकसान हुआ।
फर्नीचर मलिक ललित कुमार ने बताया कि उनकी मां का कल निधन हुआ था। जिसके बाद पिछले 2 दिन से फर्नीचर की दुकान बन्द थी। फिल्हाल फर्नीचर दुकान में अचानक बैटरी फटना आग लगने का माना जा रहा है। मामले में दुकान मालिक ने सिटी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।