एजेंसी, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला, जब उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता साझेदारी की असीमित संभावनाओं को खोलने में मदद करेगी। केजरीवाल ने कहा कि ट्रंप को खुश करने के लिए देश भर के कपास किसानों को दांव पर लगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के आह्वान के बाद आई है।
साझा की गई एक पोस्ट में, भारत और अमेरिका के बीच चल रही बातचीत की प्रकृति पर सवाल उठाते हुए, केजरीवाल ने लिखा कि दोनों देशों के बीच कैसी बातचीत चल रही है? सिर्फ़ एकतरफा बातचीत? हमारे किसानों, व्यापारियों और युवाओं के रोजगार को दांव पर लगाकर, भारतीय बाजार को अमेरिकियों के लिए पूरी तरह से खोला जा रहा है। अगर पूरा भारतीय बाजार अमेरिकियों के नियंत्रण में आ गया, तो हमारे लोग कहां जाएंगे?
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की टिप्पणियां अमेरिका के सामने आत्मसमर्पण के समान हैं। केजरीवाल ने कहा ट्रंप के सामने इस तरह का आत्मसमर्पण न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए घातक है, बल्कि 1.4 अरब भारतीयों का अपमान भी है। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे कमजोर न पड़ें और राष्ट्र के सम्मान की रक्षा करें।
केजरीवाल की यह टिप्पणी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स पोस्ट के बीच आई है, जिसमें उन्होंने नई दिल्ली और वाशिंगटन को स्वाभाविक साझेदार बताया और कहा कि उन्हें वार्ता की प्रगति पर पूरा भरोसा है। प्रधानमंत्री ने ट्रंप से बात करने की इच्छा भी जताई।