Friday, July 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकांवड़ यात्रा 2025: आयुक्त मेरठ मंडल डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद ने दिए ये...

कांवड़ यात्रा 2025: आयुक्त मेरठ मंडल डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद ने दिए ये निर्देश

  • हर फूड पॉइंट पर लगेगी रेट लिस्ट, मालिक की जानकारी व क्यू-आर कोड होगा शामिल: आयुक्त मेरठ मंडल

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ यात्रा मार्ग पर हर भोजनालय व फूड पॉइंट पर अब रेट लिस्ट लगाना जरूरी होगा। दुकान पर मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और एक क्यू-आर कोड लगाना अनिवार्य होगा। यह जानकारी खुद आयुक्त मेरठ मंडल डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद ने व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। यूपी के मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले, इसके लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेरठ मंडल के आयुक्त डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद ने जानकारी दी कि कांवड़ मार्ग पर स्थित हर खाने-पीने की दुकान पर रेट लिस्ट, मालिक की जानकारी और रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।

 

Kanwar Yatra 2025: मेरठ कमिश्नर डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद ने दिए ये बड़े निर्देश, देखिये वीडियो…

Video News || SHARDA EXPRESS

 

खाद्य सुरक्षा विभाग रखेगा निगरानी

आयुक्त ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि हर दुकान पर फूड सेफ्टी रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र लगा हो, जिसमें दुकानदार का नाम और पंजीकरण संख्या स्पष्ट रूप से दर्ज हो। इससे यात्रियों को दुकानों की प्रामाणिकता की जानकारी मिलेगी।

क्यू आर कोड से मिलेगी पूरी डिटेल

डॉ. यशोद ने बताया कि हर दुकान पर एक QR कोड भी लगाया जाएगा, जिसे स्कैन करके कांवड़ यात्री दुकानदार और पंजीकरण से जुड़ी जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकेंगे। इस व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि कांवड़ियों को उनकी यात्रा के दौरान शुद्ध, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके।

व्यवस्था से बढ़ेगा भरोसा और पारदर्शिता

प्रशासन को उम्मीद है कि इस कदम से न केवल खाने की दुकानों पर निगरानी बढ़ेगी, बल्कि कांवड़ यात्रियों को भी भरोसेमंद विकल्प मिलेंगे और शिकायतों की संभावना कम होगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments