– आरोपियों के पास से चैन और तमंचा बरामद।
कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने डिब्बा कारोबारी की पत्नी के सिर पर तमंचा लगाकर लूट को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चैन और तमंचा बरामद हुआ है।
कानपुर में पनकी के शताब्दीनगर में बुधवार दोपहर नकाबपोश बदमाश शिवालिक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर स्थित डिब्बा कारोबारी वेद प्रकाश के अपार्टमेंट में घुस गए थे। घर में अकेली डिब्बा कारोबारी की पत्नी भावना के सिर में तमंचा लगाकर गले में पड़ी चेन लूट ली थी। मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास से चैन व तमंचा बरामद हुआ है।