– पुलिस ने कार में फंसे तीनों युवकों को बचाया, तेज रफ्तार ओवरटेक करना पड़ा भारी।
कानपुर। गोविंदपुरी पुल पर सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़ते हुए नीचे लटक गई। गनीमत रहीं कि कार रेलिंग तोड़ने के बाद फंस गई और नीचे नहीं गिरी। राहगीरों की सूचना पर फजलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जांच में सामने आया कि ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ था।
बर्रा विश्वबैंक कॉलोनी निवासी राहुल सचान ने बताया कि सोमवार रात को फॉर्च्युनर कार से शादी समारोह से घर लौट रहे थे। कार में उनके साथ दो दोस्त भी थे। गोविंदपुरी पुल पर तेज रफ्तार कार एक गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हुई और रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे लटक गई। हादसे की जानकारी मिलते ही फजलगंज थाना प्रभारी संजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को भी बाहर निकलवाया गया। तब जाकर कार सवार तीनों युवकों ने राहत की सांस ली।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि गनीमत रही कि हादसे के दौरान कार रेलिंग को तोड़ने के बाद फंस गई। अगर कार पुल से नीचे गिर जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। जांच के दौरान पता चला कि ओवर स्पीड और गलत ढंग से ओवरटेक के चक्कर में हादसा हुआ है। फिलहाल तीनों युवकों को हिदायत देने के बाद छोड़ दिया गया।



