- कुकर्म पीड़ित के पिता से रिपोर्ट दर्ज कराने के नाम पर लिए 10 हजार रुपये।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 12 वर्षीय किशोर से कुकर्म के मामले में पीड़ित के पिता से एक पत्रकार द्वारा दस हजार रुपये लेने का आरोप लगा है। बताया गया है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के नाम पर यह रकम ली गई थी। सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले की एक आॅडियो रिकॉर्डिंग तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पत्रकार और पीड़ित पक्ष के बीच पैसों की लेन-देन की बातचीत सुनाई दे रही है।
मामला भावनपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीड़ित के पिता का आरोप है कि एक लोकल चैनल से जुड़े पत्रकार ने उनसे कहा कि वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने में मदद करेगा, लेकिन इसके बदले 10 हजार रुपये की मांग की। परिवार ने भरोसा कर पैसे दे दिए, मगर बाद में जब आॅडियो वायरल हुई तो पूरा मामला सामने आ गया।
बताया गया कि किशोर के साथ कुकर्म की घटना कुछ दिन पहले हुई थी, जिसमें आरोप है कि एक युवक ने किशोर को नशीला पदार्थ पिलाकर दरिंदगी की थी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं, पत्रकार पर लगे आरोपों के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि वायरल आॅडियो की जांच की जा रही है। सत्यता की पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



