spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutजेईई एडवांस टॉपर्स वेदांश गर्ग का मेरठ में जबरदस्त स्वागत

जेईई एडवांस टॉपर्स वेदांश गर्ग का मेरठ में जबरदस्त स्वागत

-

  • ढोल नगाड़ों के बीच लाड़ले वेदांश का भव्य स्वागत
  • परिवार ने लाड़ले को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाई।
  • आईआईटी जेईई एडवांस में देश में 13वीं रैंक हासिल की।

ढोल नगाड़ों के बीच लाड़ले वेदांश गर्ग का Meerut में भव्य स्वागत
– जेईई एडवांस में देश में 13वीं रैंक हासिल की

Video | Meerut || sharda express

 

 

शारदा एक्सप्रेस एक्सक्लूसिव। सपने सुहाने लड़कपन के लेकिन कल्याण नगर निवासी शारदा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन सुमित गर्ग के बेटे वेदांश गर्ग ने इसी लड़कपन में आईआईटी जेईई एडवांस में देश में 13वीं रैंक हासिल कर सपनों को सुनहरा बना दिया है। बुधवार को कोटा से मेरठ घर वापसी पर वेदांश का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों ने वेदांश को माला पहनाकर मिठाई खिलाई। वेदांश गर्ग ने अपनी सफलता के लिये पिता सुमित गर्ग और मां कविता गर्ग समेत सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

वीडियो –

 

वीडियो –

 

वीडियो –

 

वीडियो –

बता दें सेंट मैरी एकेडमी के हाईस्कूल के टॉपर वेदांश गर्ग ने कोटा में रहकर एलन कोचिंग इंस्टीटयूट से जेईई मैंस की तैयारी की थी और 35वी आल इंडिया रैंकिग हासिल की थी। इसके बाद वेदांश ने आईआईटी जेईई एडवांस की तैयारी की और 13वीं आल इंडिया रैंकिंग हासिल कर न केवल मेरठ में टॉप किया बल्कि देश में चर्चाओं में आ गया। वही बुधवार को वेदांश गर्ग कोटा में दो साल की पढ़ाई पूरी करके जैसे ही मेरठ में कल्याण नगर स्थित अपने आवास पर आया तो परिवार के सदस्यों राम गोपाल गर्ग जी , शारदा गर्ग जी , अमित गर्ग जी , कंचन गर्ग जी , डाक्टर अंकित गर्ग जी , डाक्टर स्वाति बंसल जी , अदित गर्ग जी और शिल्पी गर्ग जी व अरुण गुप्ता जी ने ढोल नगाड़ों के बीच लाड़ले वेदांश का भव्य स्वागत किया।

परिवार के मुखिया बाबा राम गोपाल और दादी शारदा गर्ग ने टीका किया और मिठाई खिलाई। वेदांश गर्ग ने अपनी सफलता के लिये पिता सुमित गर्ग और मां कविता गर्ग समेत सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

 

यह खबर भी पढ़िए-

मेरठ के वेदांश ने जेईई एडवांस में मेरठ में किया टॉप

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts