- शीशा तोड़कर बाहर निकाला, काशी से जौनपुर शादी में जा रहे थे कार सवार लोग, तीन घायल.
जौनपुर। बारातियों से भरी सफारी कार 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। कार सवार वाराणसी से धमार्पुर शादी में शामिल होने जा रहे थे। मुफ्तीगंज बाजार के पास मोड़ पर कार का संतुलन बिगड़ गया।

ड्राइवर ने कार को कंट्रोल करने के लिए ब्रेक तो मारी, लेकिन वह संभल नहीं पाई और हाईवे से सीधे खाई में जा गिरी। कार गिरने और चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर दौड़े। उन्होंने देखा कि लोग कार में फंसे मदद के लिए चिल्ला रहे थे। गेट लॉक होने की वजह से कार नहीं खुली, जिसके बाद शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया। इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई।
सभी घायलों को मुफ्तीगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी तीन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। आज सुबह सभी घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान वाराणसी कैंट निवासी बबलू (45), श्यामलाल (35) और राजू सोनकर (45) के रूप में हुई है। सभी दूल्हे के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
वाराणसी कैंट निवासी संदीप की शादी बुधवार को जौनपुर के धमार्पुर क्षेत्र के इकौना गांव में लक्ष्मण की बेटी से थी। शाम 5 बजे वाराणसी कैंट से बारात करीब 70 किलोमीटर दूर जौनपुर के लिए निकली। बारातियों में शामिल 6 लोग सफारी कार से आ रहे थे।
रात करीब 10 बजे जौनपुर-केराकत रोड पर मुफ्तीगंज बाजार के पास मोड़ पर कार बेकाबू हो गई। हाईवे से नीचे गिरते समय कार पहले एक पेड़ से टकराई, फिर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। दुल्हन के भाई गोलू सोनकर ने बताया कि हादसा उनके घर से सिर्फ दो किलोमीटर पहले हुआ।
सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे। केराकत थाना प्रभारी दीपेंद्र कुमार टीम के साथ पहले से मौके पर मौजूद थे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस सभी को अस्पताल ले गई। देर रात जौनपुर रढ डॉ. कौस्तुभ जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली।


