spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingJanmashtami 2025: मथुरा में जन्माष्टमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मुख्यमंत्री योगी...

Janmashtami 2025: मथुरा में जन्माष्टमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मुख्यमंत्री योगी भी समारोह में हो सकते हैं शामिल

-

मथुरा। जन्माष्टमी की तैयारियां तेज हो गई है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह में हिस्सा ले सकते हैं, जिसके देखते हुए प्रशासन ने खास तैयारी की है श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हर तरफ सैन्य छावनी जैसा दृश्य देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर यहां आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा के लिए शहर को चार जोन और 18 सेक्टरों में बांटकर पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा में जन्माष्टमी समारोह में शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री कृष्ण जन्मस्थान में पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर में एक पौधा भी रोपेंगे।

योगी आदित्यनाथ बाद में पांचजन्य सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मथुरा के लिए विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। वह संतों का सम्मान भी करेंगे और गोवर्धन पर्वत पर एक वृत्तचित्र भी देखेंगे।

भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

अधिकारियों का कहना है कि मथुरा की तरह ही वृन्दावन एवं अन्य तीर्थस्थलों पर भी भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. तीन दिन के श्रीकृष्णोत्सव के आयोजन के मद्देनजर सभी प्रकार के भारी वाहनों का तो प्रवेश निषेध कर दिया गया है. इस बीच श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले मार्गों पर पदयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दुपहिया, तिपहिया तथा चौपहिया आदि सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।

हर मार्ग पर जगह-जगह पर अवरोधक लगा दिए गए हैं जहां तैनात पुलिस एवं पीएसी के जवान किसी भी अवांछित व्यक्ति के प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए सजग दिख रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जाने के लिए मुख्य द्वार के स्थान पर उत्तरी द्वार (गोविंद नगर वाला) प्रयोग किया जा रहा है और निकासी के लिए मुख्य द्वार प्रयोग किया जा रहा है।

इन उपकरणों को मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर मोबाइल फोन, की-रिंग, रिस्ट वाच, आदि कोई भी इलैक्ट्रानिक डिवाइस ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. जिला प्रशासन ने परिसर में जूते-चप्पल, बैग, बीड़ी-माचिस, लाइटर, छाता जैसी किसी भी वस्तु को ले जाने पर रोक लगाई है।

पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘ब्रजधाम डाट को डाट इन’ नाम से एक वेबसाइट भी चालू की जिसे उन्हें मथुरा आने पर मंदिरों, रास्तों, प्रतिबंधों आदि के बारे में तमाम सूचनाएं उपलब्ध हो जाएंगी और वे रास्ते खोजने में भी उसकी सहायता ले सकते हैं।

कृष्णोत्सव-2025 की शुरुआत प्रात: श्रीकृष्ण जन्मस्थान से शोभायात्रा के साथ हुई जिसमें तीन-चार सौ लोक कलाकार अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते चल रहे थे। यह शोभायात्रा जन्मस्थान के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर डीग गेट, रूपम सिनेमा तिराहा, गोविंद नगर थाना, महाविद्या कालोनी एवं पोतरा कुण्ड होती हुई पुन: मुख्य द्वार पर ही आकर संपन्न हुई. इस उत्सव के मद्देनजर रेल परिवहन, सड़क परिवहन से यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts