spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingJanmashtami 2025: जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी, मुख्यमंत्री ने श्री कृष्ण...

Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी, मुख्यमंत्री ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना

-

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना।

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कॉरिडोर को लेकर भी अपनी बात रखी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे और यहां के दर्शन एवं पूजन किया। सीएम योगी ने इस दौरान सभी प्रदेशवासियों को इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री आज यहां 645 करोड़ की 118 विकास परियोजनाओं की सौग़ात लेकर पहुंचे हैं।

 

मुख्यमंत्री ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की पूजा-अर्चना

 

 

सीएम योगी ने इस दौरान मथुरावासियों को भी संबोधित किया और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये उत्तर प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि भगवान श्री कृष्ण के जो अनेक अवतार हुए है उन्होंने अपने अवतार से यूपी की भूमि को बार-बार कृतार्थ किया है।

 

 

सीएम योगी ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

अगर अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि के रूप में जानी जाती है तो मथुरा भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पावन अवतरण की भूमि है। भगवान श्री कृष्ण ने अपनी संपूर्ण लीला इसी ब्रज क्षेत्र में की. यहां पर उनकी लीला को देखने और जानने का सौभाग्य इस भूमि को हुआ। आज भी यहां के रग-रग में कण-कण में श्री कृष्ण की भक्ति और राधा रानी की शक्ति के दर्शन होते हैं।

जो भी कृष्ण मय हुआ उसने अपने जन्म और जीवन को धन्य कर दिया। हमारी सरकार ने तय है कि हम मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, गोवर्धन और राधा कुंड को तीर्थ के रूप में उसकी पौराणिक मान्यता के रूप में फिर से बहाल करेंगे। हमारी सरकार अपनी अध्यात्मिक विरासत के संरक्षण के लिए और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधुनिक विकास के लिए संकल्पित है।

सीएम योगी ने कहा कि आज जब हम काशी जाते हैं तो काशी विश्वनाथ हम सबक के सामने पूरे वैभव के साथ देश और दुनिया को आकर्षित कर रहे हैं. अयोध्या में जाते हैं तो 500 वर्ष की गुलामी के चिन्ह समाप्त हुए और वहां राम जन्म भूमि मंदिर पर भव्य राम मंदिर बना है।

 

 

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कॉरिडोर का निर्माण

यहां पर भी श्रद्धालुजनों की सुविधा के लिए पाँच हज़ार साल की पौराणिक विरासत के संरक्षण के लिए आधुनिक विकास की प्रक्रिया के जोड़ने के अभियान के साथ हम सबको मिलकर काम करना होगा। आज मेरा सौभाग्य है कि जन्माष्टमी के अवसर पर मुझे स्वयं कान्हा की इस धरती पर आने का अवसर मिला।

सीएम योगी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें उन दुष्प्रवतियों से सावधान होना होगा जो जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर देश के कमजोर करना चाहती है। गो संरक्षण के लिए अपने आपको को समर्पित करना होगा। मथुरा-वंदावन में गो सरंक्षण आकर्षण का केंद्र बना है। यहां अनेक बड़ी – बड़ी गौशालाएं हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts