Home Jammu and Kashmir News Jammu Kashmir Election: दोपहर 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 36.93 प्रतिशत हुआ...

Jammu Kashmir Election: दोपहर 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 36.93 प्रतिशत हुआ मतदान, 26 सीटों पर हो रही वोटिंग

0
Jammu Kashmir Polls

Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर की 26 सीटों पर बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरा चरण का मतदान। इस फेज में 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। करीब 25 लाख मतदाता आज घरों से बाहर निकल कर वोट करेंगे और सभी कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे।

श्रीनगर जिले में 93 कैंडिडेट, बडगाम में 46 उम्मीदवार, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदेरबल में 21 और रियासी में 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Jammu Kashmir Election Update :  दोपहर 1 बजे तक 36.93 फीसदी मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 36.93% मतदान हुआ।

 

 

11 बजे तक 24.10% मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 24.10% मतदान हुआ।

 

 

9 बजे तक 10 फीसदी वोटिंग 

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.22 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस चरण में भी वोटर टर्नआउट अच्छा आएगा।

जम्मू कश्मीर 2024 विधानसभा चुनाव में सुबह 9.00 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान पुंछ में हुआ और सबसे कम वोट श्रीनगर में पड़े।

बडगाम — 10.91%
गांदरबल — 12.61%
पुंछ– 14.41%
राजौरी– 12.71%
रियासी– 13.37%
श्रीनगर– 4.70%

जानकारी के अनुसार, साल 2014 से अब तक 10 साल के लंबे इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले फेज की वोटिंग बीते 18 सितंबर को 24 सीटों पर हुई थी। अब आज दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, मतदान के दौरान हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने 26 क्षेत्रों में 3502 वोटिंग सेंटर्स बनाए हैं, ताकि मतदाता आराम से बिना किसी दिक्कत के मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here