Home Lucknow कांग्रेस को उसकी दागदार विरासत से मुक्ति मुश्किल: मायावती

कांग्रेस को उसकी दागदार विरासत से मुक्ति मुश्किल: मायावती

0
  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने विरासत टैक्स पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अमेरिका की तरह देश में भी विरासत टैक्स की पैरवी करने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। बृहस्पतिवार को जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उसकी दागदार विरासत से मुक्ति मिलना मुश्किल है।

उन्होंने एक्स पर जारी अपने बयान में कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा भारत में धन के वितरण की आड़ में अमेरिका की तरह निजी संपत्ति पर विरासत टैक्स की सोच व उसकी पैरवी गरीबों की भलाई का कम व राजनीति से प्रेरित ज्यादा है। यह इनकी गरीबी हटाओ की चर्चित विफलता पर से लोगों का ध्यान बांटने का चुनाव प्रयास लगता है। जहां तक भारत में संपत्ति व सरकारी भूमि वितरण आदि से जुड़े मामलों में दलितों व वंचितों के लिए न्याय का सवाल है, तो इनकी सरकारों की सही नीयत के अभाव के कारण यहां गरीबी, पिछड़ापन, पलायन की विवशता आदि दूर नहीं हो पायी है।

उल्लेखनीय है कि मायावती इन दिनों जनसभाओं में भीसपा और भाजपा के साथ ही कांग्रेस पर जमकर वार कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here