spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutआईपीएस अभिजीत कुमार को बनाया मेरठ का एसपी देहात

आईपीएस अभिजीत कुमार को बनाया मेरठ का एसपी देहात

-

  • राकेश मिश्रा को मुख्यालय से किया संबद्ध, सीओ मवाना का भी तबादला।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आईपीएस अभिजीत कुमार अब मेरठ के नए एसपी देहात होंगे। लखनऊ से जारी ट्रांसफर लिस्ट में प्रयागराज के अपर पुलिस उपायुक्त अभिजीत कुमार को मेरठ एसपी देहात की जिम्मेदारी दी गई। अभिजीत कुमार 2020 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वहीं एसपी देहात के तबादले पर भाजपा नेता सरधना सीट से पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि हमने सरकार में बात की और देखिए उनका तबादला हो गया।

मेरठ के एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा को हटाया गया है। उनको लखनऊ भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ के पद पर नई तैनाती दी गई है। बुधवार दोपहर को पहले आईपीएस के ट्रांसफर की लिस्ट आई थी। जिसमें अभिजीत कुमार को मेरठ का एसपी देहात बनाया गया। वहीं डॉ. राकेश कुमार को वेटिंग में रखा गया था। शाम को शासन ने 44 पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी। जिसमें राकेश कुमार मिश्रा को लखनऊ में तैनाती दी गई।

बता दें कि एसपी देहात राकेश मिश्रा की लगातार सरधना सीट से भाजपा के पूर्व विधायक फायरब्रांड नेता संगीत सोम से लगातार नोंकझोंक चल रही थी। 18 अगस्त को मेरठ के मेरठ भूनी टोल प्लाजा पर जिस तरह सेना के जवान कपिल के साथ टोलकर्मियों ने उन्हें डंडे से पीटा। लोहे के खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा उस मामले में दूसरे दिन संगीत सोम टोल पर धरना देकर बैठे थे। तब आसपास के गांवों के तमाम ठाकुर बिरादरी के लोग भी टोल पर पहुंच गए। सभी जवान कपिल के लिए न्याय की गुहार लगा रहे थे।

उस दिन 19 अगस्त को एसपी देहात राकेश मिश्रा संगीत सोम को समझाने पहुंचे। उन्होंने पूर्व विधायक से कहा कि धरना खत्म कर दें। लेकिन संगीत सोम नहीं माने बात पर अड़े रहे कहा कि कप्तान स्वयं आकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और फौजी को न्याय का आश्वासन नहीं देंगे तब तक नहीं उठूंगा। काफी देर तक वहीं धरना स्थल पर पूर्व विधायक और एसपी देहात में नोंकझोंक चलती रही। तब संगीत सोम ने कहा था कि ऐसे नहीं चलेगा। चर्चा है कि उस प्रकरण के बाद से लगातार भाजपा नेता और एसपी देहात के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। जिसका असर आज एसपी देहात के तबादले के रूप में सामने आया है।

मेरठ के एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा का तबादला हो गया है इस पर संगीत सोम ने कहा कि जो भी निकम्मे अधिकारी हैं उनको सरकार कहां रखेगी, उनके लिए सरकार में जगह नहीं है। अग्निवीर के जवान कपिल कुमार को पीटा गया, वो सरासर अराजकता थी। सरकार में हमने बात करी, अब तो शायद एसपी देहात का तबादला हो गया है। तो ऐसे निकम्मे अधिकारी जाएंगे।
आईपीएस, पीपीएस के ट्रांसफर के अलावा बुधवार रात शासन ने कुछ सीओ लेवल के अफसरों के तबादले की लिस्ट भी जारी की है। इसमें मेरठ के मवाना सीओ संजय कुमार जायसवाल को चित्रकूट भेजा गया है। संजय जायसवाल मवाना से पहले सरधना में सीओ थे। प्रयागराज में तैनात पंकज लवानिया को मेरठ में तैनाती मिली है।

मेरठ में पहले भी आईपीएस ने संभाली देहात की कमान

मेरठ जिले में युवा आईपीएस अफसर अभिजीत कुमार से पहले भी आईपीएस अफसरों ने एसपी देहात पद की कमान संभाली है। इसमें आईपीएस केशव कुमार, आईपीएस अविनाशा पांडे, आईपीएस अनिरुद्ध सिंह भी एसपी देहात के रूप में पोस्टिंग पा चुके हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts