Tuesday, April 22, 2025
HomeAccident Newsकरंट की चपेट में आकर मासूम भाई-बहन की मौत, परिजनों में कोहराम

करंट की चपेट में आकर मासूम भाई-बहन की मौत, परिजनों में कोहराम

– कूलर की टंकी से पिचकारी भरते समय हुआ हादसा।


फर्रुखाबाद। कूलर के टैंक से पिचकारी में पानी भरते समय भाई-बहन करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है।

मऊदरवाजा थाने के मोहल्ला सर्वोदयनगर बजरिया निवासी नमो चतुवेर्दी की पुत्री गुनगुन (7) व पुत्र युवराज (4) सोमवार शाम पिचकारी से खेल रहे थे। दोनों बच्चे घर में रखे कूलर के पास पहुंचे। उन्होंने उसके पीछे का हिस्सा खुला देखा, तो टैंक से पिचकारी में पानी भरने लगे।

बताते हैं कि कूलर में करंट आने की वजह से वह कूलर के टैंक में ही गिर गए। कुछ देर तक जब बच्चे परिजनों को नहीं दिखे, तो उन्होंने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर वह देखने गए। जहां दोनों ही बच्चों को कूलर की टंकी में मृत देख चीख-पुकार मच गई।

आनन-फानन बच्चों को बाहर निकाला गया, तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने भी घर पहुंचकर जानकारी हासिल की। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। देर रात तक शव घर पर ही रखे थे। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। घटना की जांच कराई जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments