– आयकर विभाग के अधिकारी शिफ्ट वाइज खंगाल रहे खदस्तावेज।
बिजनौर। धामपुर चीनी मिल में आयकर विभाग की जांच लगातार चौथे दिन जारी है। विभाग की टीम 29 अक्तूबर से मिल परिसर में मौजूद है और अब तक 75 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। जांच के दौरान टीम ने मिल से जुड़े सभी वित्तीय दस्तावेजों और कंप्यूटर डाटा को अपने कब्जे में लेकर उसकी गहन जांच शुरू की है।
शुक्रवार दोपहर आयकर विभाग के अधिकारियों की दो गाड़ियां मिल परिसर से बाहर निकलीं। अधिकारियों के साथ मिल के महाप्रबंधक (वित्त) विकास अग्रवाल भी मौजूद थे। टीम उन्हें लेकर धामपुर जंक्शन कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची। यहां करीब दस मिनट रुकने के बाद अधिकारी उन्हें वापस मिल परिसर में ले आए। विकास अग्रवाल की पत्नी ने बताया कि वह घर से कुछ सामान लेकर टीम के साथ लौट गए।
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने आईटी विभाग, शुगर यूनिट, डिस्टलरी, केमिकल और पावर यूनिट से जुड़े अधिकांश एकाउंट्स को सीज कर लिया है। साथ ही, सभी वरिष्ठ मिल अधिकारियों के मोबाइल फोन भी विभाग ने कब्जे में लेकर स्विच आॅफ कर दिए हैं।
मिल अधिकारियों से बार-बार पूछताछ की जा रही है और विभागीय टीमें डिजिटल डाटा और वाउचर रिकॉर्ड की क्रॉस-चेकिंग करने में लगी हुई हैं। हालांकि, जांच किस स्तर तक पहुंची है, इस संबंध में कोई भी अधिकारी आधिकारिक बयान देने की स्थिति में नहीं है।

