Wednesday, October 29, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशIncome Tax raids: बरेली में चीनी मिल पर आयकर विभाग का छापा

Income Tax raids: बरेली में चीनी मिल पर आयकर विभाग का छापा

– सुबह पांच बजे से जांच जारी, मोबाइल जब्त कर रिकॉर्ड खंगाल रही टीम

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित धामपुर बायो आॅर्गेनिक लिमिटेड फैक्ट्री पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार तड़के करीब 5 बजे छापा मारा। टीम के पहुंचते ही फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने सबसे पहले सभी कर्मचारियों और प्रबंधन के मोबाइल फोन जब्त कर लिए।
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी बरेली, लखनऊ और दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की संयुक्त टीम कर रही है। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री के सभी गेट बंद कर दिए गए, ताकि किसी को अंदर या बाहर जाने की अनुमति न रहे।

टीम ने मोबाइल जब्त करने के बाद फैक्ट्री के रिकॉर्ड, फाइलों और कंप्यूटर सिस्टम की जांच शुरू की। जांच का मुख्य फोकस वित्तीय लेन-देन और दस्तावेजों की पड़ताल पर है। फैक्ट्री परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। मीडिया को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच से जुड़ी है। विभागीय अधिकारी फिलहाल कार्रवाई के परिणाम को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments