Home CRIME NEWS मकान में लगी भीषण आग में मां-बेटे फंसे, लोगों ने जान पर...

मकान में लगी भीषण आग में मां-बेटे फंसे, लोगों ने जान पर खेलकर दोनों को बचाया

0

मेरठ- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के लिसाड़ी रोड स्थित एक तीन मंजिल मकान की दूसरी मंजिल पर रविवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान मकान में एक महिला और उसका दो साल का बेटा मकान में फंस गया। जिसके चलते मोहल्ले में चीख पुकार मच गई। तभी एक युवक अपनी जान पर खेलकर मकान में घुस गया। और मकान में फसी महिला और उसके बेटे को मकान से निकालकर उनकी जान बचाई। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। क्षेत्र के लोगों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दो दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। लेकिन उनके पहुंचने से पहले लोगों ने आग पर काबू पा लिया। आग से मकान में मौजूद लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

रशीदनगर के लिसाड़ी रोड पर तीन मंजिल फ्लैट हैं। फ्लैट की दूसरी मंजिल पर वसीम अपने परिवार के साथ रहता है और वसीम का अबू लाइन पर एटूजेड के नाम से कपड़ों का शोरूम है। जानकारी के अनुसार रविवार रात 12:30 बजे वसीम अपने किसी काम से घर के बाहर गया था। तभी फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई। जिसके चलते घर में चीख पुकार मचने लगी। आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

आग लगने के कारण फ्लैट में वसीम की पत्नी और उसका 2 साल का बेटा फंसा हुआ था तभी मोहल्ले का रहने वाला जावेद नाम का युवक मकान में घुस गया और किसी तरह महिला व उसके बेटे को मकान से निकालकर मामले ली। दमकल विभाग को सूचना मिली तो दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक आसपास के लोग आग पर काबू पा चुके थे वसीम का कहना है कि आग से उसके मकान में मौजूद और लाखों रुपए का माल जल कर रहा हो गया है। लेकिन गनीमत रही कि समय रहते महिला और उसके बेटे को मकान से निकाल लिया गया। नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here