मेरठ- पश्चिमी यूपी के 14 जिलों में सात लाख 25 हजार से ज्यादा घर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में रोशन होंगे और इसको लेकर सोमवार और मंगलवार दो दिनों तक मेगा कैंप लगेंगे।
मेरठ के जीआईसी में इस मेगा कैंप का शुभारंभ उर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने फीता काटकर किया। साथ ही इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को सम्मानित भी किया और बाकी आए लोगों को जानकारी भी दी गई।