मेरठ। बुधवार को चोरी के मोबाइल के विवाद में कुछ दोस्तों ने बागपत रोड पर जीवन रक्षा अस्पताल के पास युवक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा आरोपी युवक सुबह घर पर आकर युवक को जान से मारने की धमकी देकर गए थे। शुरूआती जांच में हत्या के पीछे की वजह मोबाइल और पैसों के लेनदेन का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे खाली प्लॉट में युवक को लहूलुहान हालत में पड़ा देख महिलाओं ने शोर मचा दिया। जिसके बाद भीड़ एकत्र हो गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीपीनगर पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया सिर पर चोट लगने के कारण युवक की मौत हो चुकी थी। कुछ ही देर में मृतक की पहचान नितिन उर्फ पव्वा (24) पुत्र करतारा सोनकर निवासी निकट अनुराग सिनेमा के रूप में हुई। नितिन सब्जी की फेरी लगाता था। सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते वहां पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों से बात की, जिन्होंने कुछ युवकों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया। मृतक का सिर लहूलुहान था, जिस पर ईंट से वार किए गए थे। एक आंख भी निकली थी।
इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए परिजनों को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह के अनुसार जांच में सामने आया है कि मामला मोबाइल चोरी का था। इसको लेकर विवाद हुआ। हत्यारोपी टीटू निवासी मलियाना मुल्तान नगर और उसके साथियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।