Thursday, July 17, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशयूपी के कुशीनगर में मस्जिद का अवैध हिस्सा ध्वस्त

यूपी के कुशीनगर में मस्जिद का अवैध हिस्सा ध्वस्त

  • 8 घंटे चला बुलडोजर, सीएम योगी से की थी शिकायत।

कुशीनगर: मस्जिद के अवैध निर्माण की शिकायत करने वाले रामबचन सिंह ने बताया कि पिछले 20 सालों से इस अवैध निर्माण की शिकायत की जा रही थी। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। यूपी के कुशीनगर के हाटा नगर में स्वीकृत नक्शे से 14 फीट अधिक बनाई गई मदनी मस्जिद पर बुलडोजर की
कार्रवाई करीब 8 घंटे से अनवरत चली। पोकलैंड और जेसीबी की मदद से मस्जिद के अवैध निर्माण को ढहाने का काम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चला। इस दौरान मस्जिद के अवैध निर्माण के हिस्से को ध्वस्त किया गया। मौके पर एसडीएम हाटा योगेश्वर सिंह और सीओ कसया कुंदन सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

बता दें, कि हिंदूवादी नेता रामबचन सिंह ने बीते 17 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके हाटा के मदनी मस्जिद के अवैध निर्माण की शिकायत की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने जांच कराई और जांच में पाया गया कि मस्जिद का निर्माण हाटा नगर पालिका में स्वीकृत नक्शे पर न करके 14 फीट (6500 स्क्वायर फीट) अधिक बनाया गया। इसके बाद हाटा नगर पालिका ने मस्जिद की इंतजामिया कमेटी को कई बार नोटिस दिया लेकिन मस्जिद की इंतजामिया कमेटी द्वारा संतोषजनक जवाब न देने के बाद आज बुलडोजर की कार्रवाई की गई।

मस्जिद के अवैध निर्माण की शिकायत करने वाले रामबचन सिंह ने बताया कि पिछले 20 सालों से इस अवैध निर्माण की शिकायत की जा रही थी लेकिन अब तक कोई
कार्रवाई नहीं हुई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने के बाद जांच हुई और अब बुलडोजर की कार्रवाई हुई। वहीं मदनी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के सदस्य हामिद अली ने मस्जिद पर की जा रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

उन्होंने कहा कि अपनी जमीन पर उन्होंने मस्जिद बनाया है जिसका नक्शा भी पास है। जिला प्रशासन बिना कोई नोटिस दिए मस्जिद को गिराकर हमारे ऊपर जोर जुल्म कर रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments