Monday, April 21, 2025
HomeEducation Newsइग्नू की परीक्षाएं हुई 2 जून 2025 से

इग्नू की परीक्षाएं हुई 2 जून 2025 से

– परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025


शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज स्थित देश के सबसे बड़े मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि इग्नू की जून 2025 सत्र के अंत की परीक्षाएं 2 जून 2025 से प्रारंभ होगी जिसके लिए विश्वविद्यालय के द्वारा आॅनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है। बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 है।

यह उल्लेखनीय है कि 1100 के विलंब शुल्क के साथ इग्नू के विभिन्न कोर्सों से संबंधित परीक्षा फॉर्म 27 अप्रैल 2025 तक भरे जा सकेंगे। यह परीक्षा फॉर्म छात्रों को समर्थ प्लेटफार्म के माध्यम से लॉगिन करके भरे जाएंगे। इसके लिए विभिन्न कोर्सों के छात्रों को पहले विश्वविद्यालय एवं समर्थ पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी बनानी होगी।

इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने की इन तिथियां में किसी भी दशा में परिवर्तन नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी छात्रों को उनके हित में सलाह दी जाती है कि वह समय से अपना परीक्षा फॉर्म भरें और परीक्षा देने के माध्यम के रूप में पेन एवं पेपर मोड अथवा आॅनलाइन मोड का विकल्प अपनाएं। मेरठ कॉलेज के मंत्री विवेक कुमार गर्ग ने इग्नू अध्ययन केंद्र की गतिविधियों पर गहन संतोष व्यक्त किया और उन्होंने इग्नू केंद्र के स्टाफ की कार्य क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया।

केंद्र समन्वयक डॉ चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया की इग्नू के विभिन्न कोर्सों से संबंधित असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल, प्रैक्टिकल, लघु शोध प्रबंध एवं इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि भी 30 अप्रैल 2025 तक कर दी गई है। यह दूरस्थ शिक्षण कार्यक्रम एवं आॅनलाइन कार्यक्रम दोनों के लिए समान रूप से लागू है। प्रोफेसर भारद्वाज ने यह भी बताया कि इग्नू के थ्योरी कोर्स की फीस 200, प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट की फीस 300 है।

उल्लेखनीय है कि संपूर्ण देश में पिछली प्रवेश प्रक्रिया में 36 लाख से भी अधिक छात्रों ने इग्नू में अपना रजिस्ट्रेशन भिन्न-भिन्न कोर्स में कराया था। इग्नू के सभी कोर्स न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूर्ण मान्यता प्राप्त हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments