Asia Cup 2025: नो हैंडसेक मामले में पीसीबी को झटका। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मांग की थी कि एशिया कप 2025 से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए, लेकिन आईसीसी ने इस मांग को आधिकारिक रूप से खारिज कर दिया है। पाकिस्तान बोर्ड ने ये भी धमकी दी थी कि अगर ये मांग नहीं मानी गई तो वह टूर्नामेंट से हट जाएगी।
रविवार, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था, जिसमें भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में जब टॉस हुआ तो सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया, न ही टीम शीट बदली। मैच के दौरान भी भारतीय प्लेयर्स ने उनके साथ कोई बातचीत नहीं की और जैसे ही सूर्यकुमार यादव ने विनिंग शॉट लगाया तो सीधा शिवम दुबे के साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए।
एंडी पायक्रॉफ्ट को दोषी मान रहा है पाकिस्तान!
मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ग्राउंड पर खड़े थे, उन्हें लगा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारतीय ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद हो गया. दरअसल मैच से पहले सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही थी कि पाकिस्तान के साथ मैच क्यों हो रहा है. इस बीच प्लेयर्स और मैनेजमेंट ने फैसला किया कि टीम के खिलाड़ी इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से न तो हाथ मिलाएंगे और न ही उनसे मिलेंगे।
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बताया कि ये पूरी टीम का फैसला था. खेल भावना न दिखाने को लेकर पूछे गए सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि “कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं.”