- 10 हजार का बिल देख भड़का।
मुरादाबाद। भाजपा एमएलसी गोपाल अंजन के बेटे ने अपनी बर्थडे पार्टी में बार में हंगामा किया। आरोप है कि उसने 10-12 दोस्तों के साथ बार में तोड़फोड़ भी की। सोमवार रात वह टछउ के पीए सुमित कुमार और दोस्तों को लेकर बार में पार्टी करने पहुंचा। करीब 2 घंटे तक पार्टी चली। पार्टी खत्म होने पर वेटर बिल लेकर पहुंचा। 10 हजार रुपए से ज्यादा का बिल देख भाजपा टछउ का बेटा भड़क गया और हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि मैं विधायक का बेटा हूं, बिल नहीं देता। फूड इंस्पेक्टर को फोन करके दो मिनट में बार बंद करा दूंगा।
इसके बाद बिल को लेकर एमएलसी के बेटे क्षितिज और बार स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई। बार संचालक ने मुरादाबाद के मझोला थाने में तहरीर दी है। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।
स्पाइस लाउंज बार एंड रेस्टोरेंट दिल्ली रोड पर मझोला थाना क्षेत्र में साईं हॉस्पिटल के पास है। गोपाल अंजन परिवार के साथ नया मुरादाबाद में रहते हैं। बार मैनेजर मिथुन ने बताया कि एमएलसी के बेटे ने आते ही हुक्का की डिमांड की, लेकिन बार में हुक्का उपलब्ध नहीं था। ऐसे में उसे मना कर दिया गया। इसके बाद उसने बीयर और चिकन मंगाया। अन्य डिश भी आॅर्डर किए। पार्टी के बीच में फिर से हुक्का की डिमांड की। इनकार करने पर खरी-खोटी सुनाने लगा।

करीब 2 घंटे तक उसने पार्टी की। पार्टी खत्म होने पर वेटर बिल लेकर पहुंचा। 10 हजार रुपए से ज्यादा का बिल देख एमएलसी के बेटे और उनके पीए का पारा हाई हो गया। टछउ के बेटे ने हंगामा शुरू कर दिया। शांत कराने की कोशिश पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। खींचतान में वेटर के कपड़े भी फट गए।
इसके बाद एमएलसी के पीए ने फूड इंस्पेक्टर को फोन मिलाया और बार व रेस्टोरेंट की चेकिंग करके बंद करने के निर्देश दिए। फूड इंस्पेक्टर से बिल ज्यादा लेने की शिकायत भी की। इसके बाद किसी अधिकारी का फोन बार मैनेजर के पास आया। इसके बाद बेटा यह धमकी देते हुए चला गया कि सुबह 4 बजे तक तुम्हारा बार बंद हो जाएगा। बार में तोड़फोड़ और हंगामे की सूचना पर बार संचालक रोहित सूरी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मझोला थाने जाकर मैनेजर की तरफ से तहरीर पुलिस को दी।
एमएलसी ने आरोपों को गलत बताया
मामले में एमएलसी गोपाल अंजन ने कहा कि मेरे बेटे का आॅपरेशन हुआ है। उसे स्टेंट पड़ा है। जन्मदिन पर वह दोस्तों संग रेस्टोरेंट गया था। पार्टी का 11 हजार रुपए बिल आया, जिसे बेटे ने जमा कर दिया। इसके बावजूद आरोप-प्रत्यारोप की बातें सामने आईं तो बार संचालक से बात की। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई। अनावश्यक मामले को तूल दिया जा रहा है।


