Wednesday, April 16, 2025
HomeAccident NewsEtawah Accident: कानपुर-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं को कुंभ लेकर...

Etawah Accident: कानपुर-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं को कुंभ लेकर जा रही थी बस डंपर से टकराई, कई घायल

  • डंपर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, 20 घायल,
  • कानपुर-आगरा हाईवे पर हुआ हादसा,
  • श्रद्धालुओं को कुंभ लेकर जा रही थी बस।

इटावा। कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं को कुंभ लेकर जा रही बस डंपर से टकरा गई। हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिनमें सात यात्रियों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

 

इटावा जिले के बकेवर कस्बे में आगरा-कानपुर सिक्सलेन हाईवे पर बस गुरुवार सुबह ट्राला ट्रक से टकरा गई। हादसा बकेवर ओवरब्रिज पर हुआ, जहां दिल्ली से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस के चालक सहित 20 सवारियां घायल हो गई।

13 यात्री महेवा सीएचसी से उपचार करा कर चले गए, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुरुवार सुबह लगभग पौने पांच बजे बकेवर ओवरब्रिज के पास दिल्ली से आ रही बस ट्राले में पीछे से टकरा गई। हादसे में चालक स्टीयरिंग के बीच फंस गया।

सूचना पर टोल प्लाजा की टीम और बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार सिंह राठी, कस्बा इंचार्ज हाकिम सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। टीम ने रेस्क्यू करके चालक को निकला। अन्य सवारियों को भी उतारकर घायल लोगों को सीएचसी भिजवाया। यहां सात यात्रियों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments