ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मचा कोहराम


Greater Noida Big Accident: हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। यह हादसा नोएडा से परी चौक जाते समय हुआ है।

यह मामला ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर खराब खड़े ट्रक में परी चौक जा रही कार पीछे से जा घुसी और इस हादसे में परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

 

 

वहीं इस हादसे को लेकर ADCP ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि आज 10 नवंबर (रविवार) की सुबह थाना नॉलेजपार्क के सेक्टर 146 के पास खराब खड़े ट्रक में तेज गति से आ रही वैगनार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।

ADCP ग्रेटर नोएडा ने कहा कि पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है। क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटा दिया गया है और यातायात सुचारु रूप से चालू है।

 

Related Posts

पंजाब में किसान व पुलिस में हिंसक झड़प, कई घायल

तीन थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल एजेंसी चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।…

फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी आज

पीएम की मौजूदगी में 6 मंत्री भी लेंगे शपथ मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार शपथ लेने जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *