Tuesday, April 22, 2025
HomeAgra Newsतेज रफ्तार का कहर, सीढ़ियों पर चढ़ कर हल्दीराम रेस्टोरेंट में घुसी...

तेज रफ्तार का कहर, सीढ़ियों पर चढ़ कर हल्दीराम रेस्टोरेंट में घुसी कार

  • एयरबैग खुलने से बची युवक की जान, आरोपी गिरफ्तार।

आगरा। हरीपर्वत क्षेत्र में तेज रफ्तार कार रेस्टोरेंट में घुस गई। बताया गया है कि कार संजय प्लेस स्थित हल्दीराम के रेस्टोरेंट में घुस गई थी। गनीमत रही हादसे के समय गेट पर कोई मौजूद नहीं था।

आगरा के एमजी रोड पर कार की रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां नशे की हालत में कार दौड़ा रहे युवक ने लापरवाही की हदों को पार कर दिया। कार अनियंत्रित हुई और सीढ़ियों पर चढ़ते हुए हल्दीराम के रेस्टोरेंट में घुस गई। गनीमत ये रही कि उस समय रेस्टोरेंट के गेट पर कोई नहीं था।

थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एमजी रोड पर आधी रात 1.30 बजे संजय प्लेस में ये हादसा हुआ। बताया गया है कि बाग फरजाना के रहने वाले गौरव मित्तल अपनी कार से कहीं जा रहे थे। पुलिस के अनुसार गौरव नशे की हालत में कार दौड़ा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर सीढ़ियों पर चढ़ते हुए हल्दीराम के रेस्टोरेंट में घुस गई।

रात अधिक होने की वजह से रेस्टोरेंट का गेट बंद था और वहां कोई कर्मचारी भी नहीं था, नहीं तो इस हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी। हालांकि हादसे में कार चला रहे गौरव मित्तल की जान एयर बैग खुलने से बच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल गौरव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments