spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDelhi Newsकेजरीवाल की जमानत को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई आज होगी

केजरीवाल की जमानत को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई आज होगी

-


एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट आज (सोमवार को) प्रवर्तन निदेशालय की उस याचिका पर सुनवाई कर सकता है, जिसमें आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक्साइज पॉलिसी केस में दी गई जमानत को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी ताकि वे लोकसभा चुनाव में प्रचार कर सकें। इससे पहले ईडी की विशेष अदालत ने केजरीवाल को नियमित जमानत दी थी, लेकिन हाई कोर्ट ने उस आदेश पर रोक लगा दी थी।

सोमवार को यह मामला जस्टिस रविंदर दुजेदा की अदालत में सुना जाएगा, 17 जनवरी को केजरीवाल के वकील ने ईडी की याचिका का विरोध करते हुए अदालत से कार्यवाही पर रोक लगाने की अपील की थी। ईडी की ओर से सीनियर वकील जोहेब हुसैन ने सुनवाई स्थगित करने की मांग की थी, क्योंकि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू, जो एऊ की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में भी पेश होते हैं, उपलब्ध नहीं थे।

केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने इस स्थगन का विरोध किया और कहा कि ईडी लगातार जुलाई 2024 से मामले में टाल-मटोल कर रही है। केजरीवाल की गिरफ्तारी 21 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई थी, जो अब रद्द हो चुकी शराब नीति से जुड़ा है। बाद में, 26 जून को एक भ्रष्टाचार मामले में भी उन्हें गिरफ्तार किया गया। ईडी ने 20 जून 2024 को निचली अदालत द्वारा केजरीवाल को दी गई जमानत रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी। इसके बाद 25 जून 2024 को हाई कोर्ट ने निचली अदालत के जमानत आदेश पर रोक लगा दी थी।

9 जुलाई को दाखिल अपने हलफनामे में केजरीवाल ने हाई कोर्ट को बताया कि उनकी गिरफ्तारी एक झूठी और मनगढ़ंत कहानी के आधार पर की गई है और ईडी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई 2024 को उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts