– चरखारी मेला ड्यूटी से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।
हमीरपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदुलीतीर के पास गुरुवार रात एक सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल नंदकिशोर पांडेय (36) की मौत हो गई। वह चरखारी मेला ड्यूटी से लौट रहे थे।
मृतक नंदकिशोर पांडेय चित्रकूट के राजपुर थाना क्षेत्र के चिनहट गांव के निवासी थे। वर्तमान में उनकी तैनाती महोबा जनपद के कबरई थाने में थी। उनका परिवार हमीरपुर पुलिस लाइन में रहता है।
घटना गुरुवार रात करीब 9.30 बजे की है, जब वह चरखारी से ड्यूटी समाप्त कर अपनी बाइक से हमीरपुर लौट रहे थे। चंदुलीतीर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद हेड कांस्टेबल काफी देर तक सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े रहे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सदर अस्पताल ले गई, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक पवन पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।