- कोबरा के साथ वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी,
- वीडियो बनाते हुए कोबरा से खेलने में युवक की मौत।
मुजफ्फरनगर। कोबरा के साथ वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ा। युवक ने पड़ोसी के घर में निकले कोबरा का रेस्क्यू किया। फिर उसे गले में डालकर वीडियो बनवाने लगा।
युवक कोबरा को वह बार-बार हवा में झुला रहा था। तभी कोबरा ने उसके गले और हाथ में डस लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक नशे में था, इसलिए उसे सांप के काटने का आभास तक नहीं हुआ।
सांप को बोरी में भरकर युवक अपने घर चला गया। करीब ढाई घंटे बाद जब हालत बिगड़ गई तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। वहीं, वन विभाग की टीम ने सांप को अपनी सुपुर्दगी में लेकर उसे जंगल में छोड़ा है। घटना भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव की है।