– शादी की वीडियोग्राफी कर अलसुबह लौट रहे थे वापस, एक मृतक के बैग से 90 हजार रुपये मिले
हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह करीब 3:10 बजे एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उन्नाव निवासी नितिन (25), वैभव (24) और प्रवीण (25) के रूप में हुई है।
तीनों दोस्त अतरौली के गौरीकला मजरा बहेरिया में एक शादी समारोह में वीडियोग्राफी का काम करने गए थे। काम खत्म करने के बाद तीनों एक ही बाइक पर उन्नाव लौट रहे थे। अतरौली चौराहे पर भटपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
अतरौली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी भरावन पहुंचाया। वहां से पंचनामे की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए संडीला भेज दिया गया। मौके पर मौजूद गवाहों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस को नितिन के पास से एक टैबलेट, 90 हजार रुपए और एक मोबाइल मिला है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो रो-रोकर बेहाल हो गए। प्रवीण के पिता विद्यासागर ने बताया कि उनका बड़ा बेटा दिलीप शिक्षक है, दूसरा बेटा 1 मई को दुबई गया था और अब लौट रहा है। तीनों भाइयों की जोड़ी टूट गई है। इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।