- एफसीआई से गाजियाबाद जा रही आठ गाड़ियां पकड़ीं।
हापुड़। बुधवार रात एडीएम वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार ने एफसीआई से गाजियाबाद जा रही राशन की आठ गाड़ियों को पकड़ा। इन गाड़ियों से खाद्यान्न निकालकर उसमें वजन बढ़ाने के लिए पानी मिलाया जा रहा था। एडीएम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को कब्जे में लिया। फिलहाल टीम कार्यवाही में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक हापुड़ एफसीआई से खाद्यान्न लेकर अलग अलग आठ गाड़ियां ट्रक गाजियाबाद के लिए जा रहे थे। जैसे ही ये वाहन मोदीनगर रोड पर पहुंचे तो सभी वाहन एक ढाबे पर रुक गए। आरोप है कि यहां इन वाहनों से खाद्यान्न निकालकर चोरी किया जाता था। जबकि वजन पूरा करने के लिए उसमें पानी मिलाने का काम किया जाता।
इसी सूचना के आधार पर डीएम अभिषेक पांडेय के निर्देश पर एडीएम संदीप कुमार,एसडीएम सदर इला प्रकाश, जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा, सीओ सिटी सदर जितेंद्र कुमार शर्मा और कोतवाली प्रभारी मुनिष प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। जिसके बाद टीम वाहनों को कब्जे में लेकर नवीन मंडी आ गई। जिला आपूर्ति अधिकारी ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
एडीएम संदीप कुमार ने कहा कि प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। खाद्य सुरक्षा से जुड़ी अनियमितता या कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीएम ने की जांच कमेटी गठित
हापुड़ में पहले भी सरकारी राशन की कालाबाजारी के मामले सामने आए हैं। हाल ही में एक मिनी ट्रक से आंगनवाड़ी का खाद्यान्न पकड़ा गया था। शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है। डीएम ने जांच टीम गठित की है। यह टीम पता लगाएगी कि यह गड़बड़ी किनकी मिलीभगत से हो रही है। प्रशासन का मानना है कि इस कार्रवाई से राशन की कालाबाजारी रुकेगी और जनता को सही मात्रा में खाद्यान्न मिलेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे ऐसी गड़बड़ी की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।