हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की चेकिंग के दौरान तार चोरी कर रहे बदमाशों से हुई मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो घायलों सहित पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचा, तार चोरी की घटना में प्रयुक्त एक मिनी ट्रक, कटे हुए चोरी के तार, एवं तार काटने/चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिलवाई के पास गश्त कर रही थी। तभी उन्हें तारों से निकलती हुई चिंगारी दिखाई दी। मौके पर जाकर देखा तो कुछ लोग खंभे पर चढ़कर बिजली का तार काटने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस द्वारा उन्हें चेतावनी दी गई तो उन्होंने अवैध हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि कांबिग कर 3 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम सुहेल (घायल), दानिश (घायल), चांद इस्लामुद्दीन, आरिफ व सोहेल बताया है । पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों ने 20 दिसंबर को थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।