Home HAPUR हापुड़: सिपाही ने देसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर की आत्महत्या

हापुड़: सिपाही ने देसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर की आत्महत्या

0

हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव चितौली में मकान के कमरे में देर रात एक कमरे में यूपी पुलिस के सिपाही ने देसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस गृहक्लेश में आत्महत्या करने की आशंका जता रही है। मृतक सिपाही वर्तमान में मुज्जफरनगर पुलिस लाइन में तैनात था और दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव आया था। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।

गांव चितौली निवासी किसान नरेशपाल सिंह का पुत्र जोनी बाना (28) वर्ष 2019 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। जोनी वर्तमान में मुज्जफरनगर पुलिस लाइन में तैनात था रविवार की रात वह अपनी पत्नी शिवानी व चार वर्षीय पुत्र शौर्य के साथ एक कमरे में सो गया था। देर रात घर के दूसरे कमरे से गाली चलने की आवाज उसकी पत्नी शिवानी को सुनाई दी। उसकी पत्नी ने कमरे में जाकर देखा तो जोनी खून से लथपथ पड़ा था। जोनी के सिर में गोली लगी थी और पास ही एक देसी पिस्टल पड़ी थी। स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना मुज्जफरनगर पुलिस के माध्यम से मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है।

थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मुज्जफरनगर पुलिस के माध्यम से सिपाही जोनी बाना द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी उन्हें मिली है। पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल परिजन किसी प्रकार का आरोप किसी पर नहीं लगा रहे हैं। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

 

चार भाइयों में दूसरे नंबर का था जोनी

सिपाही जोनी बाना की नौकरी लगने से पहले ही उनके पिता नरेशपाल सिंह की मृत्यु हो गई थी। वह चार भाई थे। इनमें वह दूसरे नंबर का था। उसकी माता राजवीरी, पत्नी शिवानी व पुत्र शौर्य का रो रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण शोकाकुल परिवार को लगातार सांत्वना दे रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here