Wednesday, April 16, 2025
HomeAccident NewsHapur Accident: ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, मची चीख पुकार

Hapur Accident: ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, मची चीख पुकार

  • चार युवक घायल,
  • दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नियंत्रण खोने से हुआ हादसा।

हापुड़। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार तड़के बाबूगढ़ इलाके में एक तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार सवार चार युवक घायल हो गए। घायलों में हिमांशु और सुखविंदर (दोनों चरखी दादरी नोएडा के रहने वाले), पंकज (गांव दहना मानेसर) और हर्ष (गांव बरोला मानेसर) शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने ट्रक चालक विमल को गिरफ्तार कर लिया है। विमल मैनपुरी के गांव राजपुर का रहने वाला है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता के अनुसार अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसा उस समय हुआ जब गढ़ की तरफ से दिल्ली की ओर जा रही कार बाबूगढ़ हाईवे पर पहुंची। कार अचानक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक में जा घुसी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments