– नगीना में तुलाराम रेस्टोरेंट के पास हादसा, चालक भी घायल।
बिजनौर। किच्छा जिला सहकारी बैंक के मैनेजर सुशील कुमार (59) की नगीना में सड़क हादसे में मौत हो गई। वे हरिद्वार से गंगा स्नान करके लौट रहे थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर तुलाराम रेस्टोरेंट में नाश्ता करने के बाद वे बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार टिंकू (35) भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वह भरतपुर, थाना धामपुर का रहने वाला है। दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने सुशील कुमार को मृत घोषित कर दिया। टिंकू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सुशील कुमार ओमैक्स रुद्रपुर के निवासी थे। वे अपने साथी हर्ष तिवारी के साथ कार से यात्रा कर रहे थे। हर्ष तिवारी रुद्रपुर जिला सहकारी बैंक के ब्रांच मैनेजर हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।